राउंडटेबल कॉन्फ्रेंस: बुड्ढा दरिया के कायाकल्प का काम शुरू, 'स्टेटिक कंपेक्टर' से होगा कचरा प्रबंधन
जागरण संवाददाता, लुधियाना : दैनिक जागरण के माय सिटी माय प्राइड अभियान में कई चरणों की चर्चा, सरकार और प्रशासन पर दबाव के बाद कुछ समस्याओं के समाधान के लिए जमीन पर काम शुरू हो गया है। आने वाले समय में इसका लाभ स्मार्ट सिटी लुधियाना की जनता को होगा। शहर में बुड्ढा दरिया को लेकर नामधारी समुदाय के सतग…